सीतापुर : जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को मिलने वाले एमडीएम की गुणवत्ता सुधारने के लिए विभाग ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। ग्राम प्रधानों के बैंक खाते बंद होने के बाद से जिले के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना लड़खड़ाई हुई है। नौनिहालों को बुधवार को न तो दूध मिल रहा है और न ही हर जगह मेन्यू के मुताबिक एमडीएम ही बच्चों को मिल रहा था। सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जिले के 219 एनपीआरसी को एमडीएम की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को सभी एनपीआरसी को जिला समन्वयक एमडीएम बृजमोहन ¨सह ने निर्देश जारी कर संबंधित क्षेत्र के विद्यालयों की रिपोर्ट तलब की है। बृजमोहन ¨सह ने बताया कि सभी एनपीआरसी को गुरुवार से ही क्षेत्र के सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में बनने वाले एमडीएम की जांच के निर्देश जारी किए गए है। जांच के दौरान एमडीएम के मेन्यू, गुणवत्ता व छात्रों की उपस्थित के साथ ही शिक्षकों की उपस्थित का विवरण देना होगा। गुरुवार को हुई जांच की रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...