सिद्धार्थनगर : सूबे के नए बेसिक शिक्षा मंत्री की पहली बैठक में उनका कड़ा तेवर दिखने के जिले के बीएसए ने भी कठोर कदम उठाते हुए आधा दर्जन टीम गठित कर परिषदीय विद्यालयों का क्रास चे¨कग कराया। निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्रास चे¨कग में गैरहाजिर शिक्षकों की ओर से बचाव की जुगत भी ढूंढने की कवायद तेज हो गई है।
बीते बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के नए बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने सभी बीएसए से साफ कहा कि शिक्षकों से स्कूल पढ़ाओ या फिर बीएसए की कुर्सी गंवाओ। मंत्री के कड़े रूख को देख गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह स्वयं मिठवल ब्लॉक के एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा बीईओ उस्का, मिठवल व इटवा को खेसरहा व बांसी ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण के लिए भेजा तो खेसरहा व बढ़नी के बीईओ से भनवापुर का जांच कराया। शोहरतगढ़ के बीईओ ने बर्डपुर के परिषदीय विद्यालयों को खंगाला। जिला समन्वयक बालिका सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, समेकित शिक्षा नागेन्द्र प्रताप ¨सह व एमडीएम धर्म प्रकाश श्रीवास्तव की टीम ने बर्डपुर व शोहरतगढ़ में सघन जांच किया। सभी टीम के लोग निरीक्षण आख्या बीएसए को सौंपेंगे और इस आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। क्रास चे¨कग होने से जनपद के शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। बीएसए अजय कुमार ¨सह ने बताया कि सभी अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थिति देकर आरटीई के मानकानुसार शिक्षण कार्य करना होगा। किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।