लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों को दी गई बड़ी राहत के बाद सोमवार को उन्होंने जश्न मनाया। शिक्षामित्रों ने हजरतगंज में मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई और राज्य सरकार को बधाईयां दी। शिक्षामित्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने हमारी कानूनी लड़ाई काफी अच्छे ढंग से लड़ी और 1.72 लाख शिक्षामित्रों के भविष्य को बचाने का काम किया है।
उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील यादव के नेतृत्व में हजरतगंज में शिक्षामित्रों ने विधानभवन और आसपास लोगों को मिठाईयां बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया। इसके बाद शिक्षामित्र हजरतगंज से गोमतीनगर में स्थित 1090 वूमेन पॉवर लाइन चौराहे पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए नारेबाजी की। जिला महामंत्री अरविंद वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारी पंद्रह साल की मेहनत को बर्बाद नहीं होने दिया और हाई कोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश देकर हमें बड़ी राहत दी। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के उपाध्यक्ष बीएल यादव ने कहा कि इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर सीएम अखिलेश यादव प्रशंसा के पात्र हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन व समाजकल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने भी हमारी मजबूत पैरवी के लिए काफी मेहनत की। आज शिक्षामित्रों का भविष्य राज्य सरकार ने भी बचाया है। खुशियां मनाने वाले शिक्षामित्रों में अतुल पांडेय, योगेश शर्मा, हरिनाम आदि मौजूद रहे।
📌 लखनऊ : शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मिठाई बांटकर मनाईं खुशियां, सीएम अखिलेश यादव को शिक्षामित्रों ने दिया धन्यवाद
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_8.html