फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग ने चालू शिक्षा सत्र में परिवर्तन कर दिया था। जिसके चलते 30 जून 2015 को रिटायर हो रहे मास्साबों का फायदा हो गया था। अब यह शिक्षक-शिक्षिकाएं 31 मार्च को अवकाश प्राप्त कर रहे हैं। दायित्व निर्वहन करने के बाद उन्हें विभाग का आदेश नहीं मिल पाया है। ऐसे में तमाम मास्साब विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। चक्कर लगाने से आहत गुरुजी विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। शासन स्तर से सत्र परिवर्तन किया गया था। 1 जुलाई से शुरू होकर सत्र 30 जून को खत्म हुआ करता था। शासन ने इसे परिवर्तित कर 1 अप्रैल से 31 मार्च कर दिया है। पहली अप्रैल से 30 जून के मध्य रिटायर हो रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को सत्र लाभ मिल गया। हालांकि मामला हाईकोर्ट तक जा पहुंचा इसके बाद सत्र लाभ मिल सका। जिले में इस लाभ से लाभान्वित होने वाले शिक्षकों की संख्या 130 है। बदलाव और हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन लाभान्वित शिक्षक शिक्षिकाओं को विभाग का आदेश नहीं मिल पाया है, जिससे यह परेशान घूम रहे हैं। तैनाती वाले स्थानों में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ड्यूटी दे रहे हैं। पीड़ित शिक्षकों का आरोप है कि गैर जनपदों में यह आदेश पारित हो चुका है लेकिन जिले में हीलाहवाली की जा रही है। जिससे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आदेश पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। बीएसए विनय कुमार ¨सह ने कहाकि ऐसी परेशान करने वाली बात नहीं है। इस दायरे में आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्रत्यावेदन लिए जा रहे हैं। जिससे कि विभाग और लाभान्वित शिक्षक-शिक्षक शिक्षिकाओं को दिक्कत न हो। तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं हैं जो सेवा विस्तार नहीं चाह रहे हैं। इसलिए उनकी मंशा जानने के लिए प्रत्यावेदन मांगे जा रहे हैं। तमाम शिक्षकों द्वारा कागजी कार्यवाही पूरा करने के बाद सेवा विस्तार दिया जा चुका है। कई के प्रत्यावेदन आ रहे हैं। बिना प्रत्यावेदन के सामूहिक आदेश दिए जाने में दिक्कतें हैं। इसी सप्ताह में बीईओ स्तर से सारी जानकारी मांगकर मामले को खत्म कर दिया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...