नोटरी लेकर करें वेतन का भुगतान
सिद्धार्थनगर : रविवार को स्थानीय बीआरसी परिसर में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोशियेशन की बैठक जिलाध्यक्ष की अगुवाई में आहूत की गई। जिसमें द्वितीय बैच के सत्यापन, वंचितों का समायोजन, प्रशिक्षणरत की प्रयोगिक परीक्षा आदि समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कहा मई 15 में समायोजित द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का सत्यापन केवल सिद्धार्थनगर में नहीं हुआ है। जबकि पड़ोस के जिलों में जिम्मेदारों ने सत्यापन कार्य पूरा करा लिया था। स्थगन आदेश मिलने बाद अब उन्हें अवशेष सहित वेतन मिलने जा रहा है। इस जिले में अभी तक सत्यापन न होना ¨चतनीय है। शिक्षा मित्रों का समायोजन घर से 80 से 100 किमी दूरी पर कर दिया गया था। जिससे विद्यालय आने जाने में शिक्षामित्रों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। विश्वविद्यालयों में अभिलेखों के सत्यापन में डीडी मांगे जाने पर भड़कते हुए कहा यह काम विभाग को पहले कर लेना चाहिए। कर्ज की ¨जदगी जी रहे शिक्षामित्रों को शपथ पत्र लेकर वेतन व एरियर देने की तत्काल मांग करते हुए कहा कि विभाग 15 वर्षों से कार्यरत शिक्षा मित्रों को भली भांति जानता है। उन्होंने ब्यान हल्फी के आधार पर बकाया सहित वेतन पर जोर दिया। जिला मंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने कहा शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए अगले सप्ताह ज्ञापन देकर निर्धारित तिथि के भीतर समाधान की मांग बीएसए से की जायेगी। निराकरण न होने पर संघ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बाध्य होगा। अमीरूल्लाह, लालजी, अरूण चतुर्वेदी, राधेरमण त्रिपाठी, हफीज अहमद, दीपनरायन आदि बड़ी तादात में शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।