गोंडा: रविवार की रात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सरकारी आवास के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला गरमा गया है। बीएसए ने अज्ञात लोगों द्वारा घर पर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि छह दिसंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकास खंड छपिया में उनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टियों के वितरण तथा उनकी रवानगी के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। प्रेमधन इंका मसकनवां में विभाग के सहयोगी कर्मियों के साथ काम निपटाने के बाद रात में लगभग साढ़े सात बजे राजकीय हाउसिंग कालोनी स्थित आवास संख्या एम 21 पर पहुंचे। वह रात में घर के अंदर टीवी देख रहे थे। तभी रात में आवास के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिया गया, पर्दे भी जल गए थे। कांशीराम कालोनी आवास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। बीएसए का कहना है कि उन्हें जाने से मारने का प्रयास किया गया।
📌 गोण्डा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सरकारी आवास के मुख्य दरवाजे व खिड़कियों पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का मामला गरमा गया
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_81.html