महराजगंज : सरकार को घेरेंगे टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के लोग, जनपद के समस्त टी.ई.टी. उत्तीर्ण अपने हित को लेकर कोर्ट में याची बने।
महराजगंज : टी.ई.टी. उत्तीण संघर्ष मोर्चा की रविवार को स्थानीय जिला परिषद मार्केट गांधी पार्क में जिला स्तरीय बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनपद के समस्त टी.ई.टी. उत्तीर्ण अपने हित को लेकर कोर्ट में याची बने।
मार्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार पटेल ने कहा कि सरकार ने कोर्ट को बताया कि 75 हजार प्रत्यावेदन आये थे जिसमें से केवल 12091 प्रत्यावेदन ही वैद्य पाया गया, बाकि प्रत्यावेदनों को बिना कारण बताये निरस्त कर दिया गया। इस मुद्दे पर भी टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा सरकार को कोर्ट में घेरेगी। इस अवसर पर अमित कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव, मनोज शर्मा, संदीप कुमार गुप्ता, राजकिशोर वर्मा, अतुल मिश्र, राजकुमार विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संगठन विरोधी कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर मीडिया प्रभारी हृदयेश यादव को उनके पद से हटा दिया गया। बैठक में महबूब आलम, लालबहादुर सिंह, संदीप कुमार, सत्यादित्य राव, महेंद्र वर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रामदयाल पासवान, नागेंद्र वर्मा, शेषमणि, अवनीश पटेल, सुधीर कुमार, परमजीत, शिवनंदन प्रजापति, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, गुड्डू गुप्ता, राम कैलाश सहित अन्य मोर्चा के लोग उपस्थित रहे।
📌 महराजगंज : सरकार को घेरेंगे टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा के लोग, जनपद के समस्त टी.ई.टी. उत्तीर्ण अपने हित को लेकर कोर्ट में याची बने।
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_810.html