फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई सामग्री के छह लाख रुपये भुगतान के आदेश जारी कर दिये गये।
सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म की ओर से जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी कि भुगतान के लिए सर्व शिक्षा कार्यालय में बार-बार दौड़ाया जाता है। सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने भी मामले को उठाया। जिलाधिकारी ने प्रभारी बीएसए भगवत प्रसाद पटेल को तत्काल भुगतान कार्रवाई के आदेश दिये। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कमालगंज, कायमगंज, शमसाबाद व राजेपुर ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालयों में प्राप्त कराई गई सामग्री के 6 लाख रुपये भुगतान के आदेश सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म की पूरी जमानत राशि जमा होने के बाद नवाबगंज के बिलों का भुगतान किया जायेगा।
एडी बेसिक ने व्यवस्था सुधार के निर्देश दिये
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निरीक्षण में एडी बेसिक को खामियां मिली थीं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण रिपोर्ट भेजकर उन्होंने विद्यालयों की व्यवस्था में तत्काल सुधार कराये जाने के निर्देश दिये हैं। नवाबगंज कस्तूरबा विद्यालय में 89 छात्राओं में 41 की उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। फर्नीचर की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। रिपोर्ट में कहा गया है कि राजेपुर कस्तूरबा में अधिकांश छात्राओं द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम न बता पाने से स्पष्ट है कि विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता ठीक नहीं है। साबुन, शैंपू व हेयर आयल पर्याप्त मात्रा में दिये जाने को कहा गया है। विकलांग बच्चों के एक्सीलेरेटेड कैंप में भोजन की गुणवत्ता सुधारने को निर्देशित किया गया है।