अगस्त से नहीं दिया गया वेतन
सहायक शिक्षक बने शिक्षामित्रों को सरकार ने नए साल का तोहफा दे दिया है। सरकार ने शिक्षामित्रों को पूरा वेतन देने का आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि इससे लगभग एक लाख से भी ज्यादा शिक्षामित्र लाभान्वित होंगे। शिक्षामित्रों को अगस्त से वेतन नहीं दिया गया है लेकिन अब उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा।
इस खबर से शिक्षामित्रों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया था, जिसके बाद से ही इस पर प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ था
सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था फैसले पर स्टे
सरकार ने शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया था, जिस पर अमल करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों के खाते में एक साथ पांच महीने का वेतन आएगा।
हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद्द करने से समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों ने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई थी। यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी उन्हें राहत देने का वादा किया था।
प्रदेश सरकार के इस फैसले से शिक्षामित्रों के खाते में एक साथ पांच महीने का वेतन आएगा।
हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद्द करने से समायोजित हो चुके शिक्षामित्रों ने पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई थी। यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी उन्हें राहत देने का वादा किया था।