सेवा में।
श्रीमान जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
गोरखपुर
बिषय:_वेतन विसंगति के सम्बन्ध में।
महोदय।
मै प्रार्थी .....प्र0 अ0/स0अ0 प्रा0/पूर्व मा0 पद पर कार्यरत हूँ। मेरी नियुक्ति आपके आदेश पत्रांक............दिनांक....के क्रम में स0 अ0 प्राथमिक विद्यालय....पर हुई थी। पदोन्नति आपके आदेश:पत्रांक ...के क्रम पर स0 अ0/प्र0 अ0 विद्यालय पर हुई है। वर्तमान में जू0 हां0 में विज्ञानं /गणित पद पर सीधी भर्ती के फलस्वरूप सम्बंधित का मूल वेतन 17140 पर हुई है।6th वेतन आयोग के पैरा 22 क के अनुसार कनिष्ठ का वेतन वरिष्ठ से अधिक नहीं हो सकता।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी सीधी भर्ती के शिक्षक साथियो से कम वेतन पा रहा है वरिष्ठता क्रम में कनिष्ठ के बराबर मूल वेतन करने की कृपा करें।
प्रार्थी
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...