अंबेडकरनगर : शासनादेश को दरकिनार कर शिक्षा क्षेत्र भियांव के लगभग आधा दर्जन प्रधानाचार्यों ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद करते हुए अवकाश घोषित कर दिया। भियांव खंड शिक्षा अधिकारी ने ऐसे सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
उप्र बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद सचिव के पत्र के मुताबिक चेहल्लुम का अवकाश चांद की स्थिति के अनुसार तीन दिसंबर को घोषित किया गया था। बावजूद इसके शिक्षा क्षेत्र भियांव के प्रधानाचार्यों ने शासनादेश को दरकिनार कर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। बुधवार को शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेरमा, मुंडेहरा, बरहां, रतना प्रथम, द्वितीय के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेहरा में भी ताला लटका पाया गया। इससे क्षेत्रीय अभिभावकों में रोष व्याप्त रहा। लोगों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्राय: इसी तरह से अपने मन से छुट्टी कर पढ़ाई से निजात ले लेते हैं। अभिभावकों का आरोप है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरने के लिए संबंधित शिक्षक भी जिम्मेदार हैं, जो आए दिन अपनी मनमानी करते रहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी राम ने बताया कि अवकाश न रहने के बाद भी बंद स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी