रायबरेली : शहर क्षेत्र के आईटीआई मंदिर के समीप गुरुवार को सबेरे ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक की टक्कर लगने से शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई। शिक्षिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम में शहर के सत्य नगर निवासिनी श्वेता (29) पुत्री माधव उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम राजपुर में कला अनुदेशिका के रूप में कार्यरत थी। गुरुवार को वह स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी ओवरटेक करने के चक्कर में सीमेंट लदे ट्रक से वह टकरा गई । गंभीर रुप से घायल शिक्षिका की इलाज के पहले ही मौत हो गई। शिक्षिका की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । उधर शिक्षिका की मौत के बाद अनुदेशक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विवेक ¨सह की अगुवाई में एक शोक सभा का आयोजन गया जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...