एकजुट होंगे शिक्षक तभी पूरी होगी मांग
बबुरी (चंदौली): पेंशन की लड़ाई 2005 के बाद नियुक्त अध्यापकों की विषयवस्तु नहीं है। जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनका भी यह दायित्व बनता है कि वे इस संघर्ष में नए अध्यापकों का सहयोग करें, क्योंकि उनके बेटे, पुत्री व बहू भी इस क्षेत्र में आते हैं।
यह बातें स्थानीय अशोक इंटर कालेज में आयोजित माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय सम्मेलन में शिक्षक विधायक चेतनारायण ¨सह ने कहीं।
कहा अपने हक के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। इसके पूर्व भी अनेक शिक्षक अपने हक की लड़ाई में जेल भरो आंदोलन में शामिल होकर महीनों तक अपने वेतन को त्याग कर कैदियों जैसी सजा के भागीदार बने हैं।
संघ के प्रदेश महामंत्री लवकुश मिश्र ने वित्त विहीन अध्यापकों को अभी तक मानदेय नहीं मिलने पर प्रदेश सरकार को कोसा। कहा हमें सरकार से अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लागू कराने के लिए एकजुट होना होगा। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कालेज के प्रधानाचार्य राणा प्रताप ¨सह ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर अभिनंदन किया। जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार ¨सह ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। शिक्षक विधायक चेतनारायण ¨सह ने मंडल से आए सभी अवकाश प्रापत शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर रामसूरत ¨सह, बेचन राम, केपी ¨सह, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, सत्यनारायण ¨सह, राजेंद्र यादव, डा. मनोज ¨सह, गुप्तेश्वर ¨सह, रघुवंश राय, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, नजीमुद्दीन, सुबच्चन ¨सह, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानंद यादव, संचालन डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र ¨सह ने किया।