जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पुरानी पेंशन योजना के तहत जीपीएफ कटौती की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन सौंपा।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही ने कहा कि दिसंबर से शिक्षकों के वेतन से जीपीएफ कटौती नहीं शुरू हुई तो संगठन सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। साथ ही न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा और मंत्री संजय राज सिंह ने नई आनलाइन हाजिरी व्यवस्था को तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि संगठन इसका बहिष्कार करेगा। संचालन जिलामंत्री त्रिपुरारी दूबे ने किया। इस मौके पर चंद्रनाथ राय, रणधीर सिंह, अतुल सिंह, शिव प्रताप यादव, पवन पांडेय, सुनील सिंह, संजय चौरसिया, रुद्र प्रताप और शिवरतन आदि शिक्षक मौजूद थे।
------
पदोन्नति के लिए एडी
से मिले प्रा शिक्षक
प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल पदोन्नति को लेकर मंगलवार को सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा (एडी बेसिक) और बीएसए से मिला। सपा यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष सैयद दानिश के नेतृत्व में शिक्षकों ने अधिकारियों से बताया कि जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 687 पद रिक्त हैं। शासन के अनुसार तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति की जाए, लेकिन आज भी जिले में 6 वर्ष सेवा पूरी कर चुके शिक्षक सहायक बने हुए हैं। कई बार पदोन्नति की सूची जारी करने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। इसको लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है। प्रतिनिधि मंडल में पंकज पांडेय, जितेंद्र कुमार, मो फैजान, सैयद ताबिस, अभय पाठक, अब्दुला, पुष्पराज दूबे और प्रहलाद आदि सहायक अध्यापक मौजूद थे।