मैनपुरी : चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के फैसले को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने जलाई शासनादेश की प्रतियां
मैनपुरी : प्रदेश में 15 हजार शिक्षक भर्ती को आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाने और अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग व चयनित सूची जारी होने के बावजूद शासन द्वारा पुन: ऑनलाइन आवेदन लेने की समय सीमा बढ़ा देने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के इस फैसले का शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया।
फूलबाग में आयोजित बैठक में बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र ¨सह ने कहा कि सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2014 में शुरू हुई थी। उस समय 13,741 बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी थे। मगर बार-बार तिथियां बढ़ा कर नए अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने से रिक्त पदों की तुलना से दो गुने से अधिक अभ्यर्थी हो गए हैं।
बीटीसी प्रशिक्षित संघ द्वारा कई बार भर्ती में पद बढ़ाने की बात की गई लेकिन रिक्त पद नहीं होने की बात कही गई। इस भर्ती में कई विसंगतियां होने के कारण पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि शासन को शीघ्र 15 हजार शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए।
इस मौके पर देवेश यादव, संतोष कुमार, धीरेंद्र यादव, रामबहादुर ¨सह चौहान, रोहित कुमार, कौशलेंद्र कुमार, कुलदीप ¨सह, कविता कुमारी, अंजली कुमारी, श्वेता यादव, प्रियांशु यादव, विमल कुमार, धर्मवीर ¨सह आदि मौजूद थे।
📌 मैनपुरी : चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार के फैसले को लेकर बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने जलाई शासनादेश की प्रतियां
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_900.html