कौशांबी : बीएसए दफ्तर के बाहर एसओजी ने पकड़ा,65 हजार नगद,आई फोन व वाहन बरामद
कौशांबी : जिले के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों को मनचाही तैनाती दिलाने के एवज में वसूली हो रही है। शनिवार शाम बीएसए दफ्तर के बाहर तीन शिक्षक नगदी के साथ पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के हाथ लगे हैं। बीएसए और उनके दफ्तर में तैनात कुछ लिपिकों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
एसओजी ने शाम करीब साढ़े चार बजे पंसौर मूरतगंज में तैनात शिक्षक कैलाश निवासी सचवारा करारी, रसूलपुर सोनी प्राथमिक विद्यालय में तैनात महेंद्र ¨सह निवासी कोलुहा बैरमपुर पश्मिमशरीरा व उनकेएक शिक्षक साथी को रोक लिया। एसओजी के मुताबिक इन शिक्षकों के पास से एक ऐसी सूची मिली है, जिसमें कई शिक्षकों के नाम लिखे थे। एक आरोपी के पास से 65 हजार नकद, आई फोन भी मिला। सभी एक लग्जरी गाड़ी में आए थे। एसओजी अब नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस तथ्य के बारे में मालूमात की जा रही है कि हत्थे चढ़े शिक्षकों ने अब तक कितने शिक्षकों का स्थानांतरण कराया है। एएसपी ओपी पांडेय का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी नागेंद्र ¨सह ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने पकड़े गए शिक्षकों से नकदी, महंगे स्मार्ट फोन व एक लग्जरी गाड़ी मिलने की बात कही है। उधर बीएसए अशोक यादव ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कतिपय लोग उनके नाम पर वसूली कर रहे हैं। शाम सात बजे तक शिक्षकों से पूछताछ जारी थी।