सिद्धार्थनगर : प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों की परीक्षा 16 दिसंबर को होनी है, पर अब तक बीआरसी व डायट की ओर से संबंधित का परीक्षा फार्म इलाहबाद नहीं पहुंचाया जा सका है। शिक्षा मित्रों में गहरा रोष व्याप्त है। समय रहते परीक्षा फार्म भरवाकर गतंव्य नहीं पहुंचाया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे।
आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने बताया कि तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों की परीक्षा 16 दिसंबर निर्धारित की गई है, इसके बावजूद अब तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर सुस्ती बरकरार है। बीआरसी से फार्म भरवाकर जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान बांसी के माध्यम से इलाहाबाद पहुंचाया जाएगा, तत्पश्चात प्रवेश पत्र निर्गत किया जाना है। समय रहते फार्म न पहुंचने की दिशा में कोई भी शिक्षा मित्र परीक्षा से वंचित हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित बीआरसी व डायट की होगी। उन्होंने समय रहते तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों का परीक्षा फार्म भरवाकर इलाहाबाद भेजवाने का अनुरोध किया है।