इलाहाबाद : शिक्षामित्रों को वेतन देने की कवायद शुरू : प्रथम बैच के समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने के आदेश
जासं, इलाहाबाद : शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक के पद पर प्रथम बैच में समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन देने की कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन बिल लेखा विभाग में जमा कराने के निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने वेतन देने की मांग उठानी शुरू कर दी। शासन से आदेश प्राप्त होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को वेतन भुगतान कराने के निर्देश जारी किए थे। इसी वजह से बीएसए ने समस्त ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है प्रथम बैच के समायोजित 1328 शिक्षामित्रों के वेतन बिल को लेखा विभाग में जल्द से जल्द जमा करा दें। ताकि शिक्षामित्रों को वेतन मिल सके। इधर, आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने बताया कि समायोजित सभी शिक्षामित्रों को वेतन देने की कार्रवाई में शिक्षा अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं।