श्रावस्ती: शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने जिले के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा में कक्षा तीन के छात्र एबी, सीडी तक नहीं चुना पाए तो पांचवी के छात्र प्रदेश की राजधानी का नाम नहीं बता सके। आलम यह रहा कि गुरुजी कक्षा सात की अंग्रेजी पुस्तिका की रैनबो नहीं पढ़ पाए। शिक्षा की बदतर स्थिति पर मंडलायुक्त ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। स्कूलों में पठन-पाठन के साथ साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा कमिश्नर ने समग्र लोहिया ग्राम पटना खरगौरा, एपीएचसी सोनवा व थाना सोनवा का भी निरीक्षण किया।
विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरवा में जब आयुक्त मुरलीधर दूबे ने शिक्षा का नब्ज टटोला तो वे सन्न रह गए। यहां कक्षा तीन में पढ़ रहे वैभव एबीसीडी नहीं सुना सका तो कक्षा चार के विजय सेन वर्मा अपने नाम की स्पेलिंग नहीं बता सके। पांचवी कक्षा के छात्र विकास वर्मा से जब आयुक्त ने प्रदेश की राजधानी का नाम पूछा तो वह नहीं बता सका। आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए तमाम सुविधाएं दे रही है। इसके बाद भी शिक्षक बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता नहीं सुधरी तो शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मौर्या को फटकार लगाते हुए शिक्षा के स्तर सुधारने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र पर सिर्फ 10 बच्चे मिलने पर कार्यकत्री नीतू सत्संगी व सहायिका सुनीता को जमकर फटकार लगाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयुक्त ने 7वीं की छात्र अखिलेश से अंग्रेजी किताब से रैनबो पोयम सुनाने को कहा, लेकिन छात्र नहीं सुना सका। डीएम ने संबंधित शिक्षक प्रकाश वीर से वही कविता पढ़ने को कहा, शिक्षक भी ढंग से कविता नहीं पड़ सके। आयुक्त ने शिक्षकों को फटकार लगाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार न होने पर निलंबन की चेतावनी दी। स्कूल में शौचालय व चहारदीवारी को सात दिनों में दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद आयुक्त ने प्राथमिक विद्यालय भारी गांव व रतनापुर का भी निरीक्षण किया। सोनवा थाने का निरीक्षण कर आयुक्त ने सभी फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण करने को कहा। डॉ. राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम पटना खरगौरा के प्राथमिक विद्यालय पटना खास में चौपाल लगाकर आयुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोहिया आवास में सौर ऊर्जा न लगने तथा गांव में पर्याप्त बिजली खंभे न लगे होने की शिकायत ग्रामीणों ने की। खंड विकास अधिकारी समेत वहां मौजूद अन्य अधिकारियों को व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि सरकार शहरों की तर्ज पर ही गांवों का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस दौरान सीडीओ एनपी सिंह, सीएमओ डॉ. आशीष दास, डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव, उपनिदेशक कृषि सैयद बदरे आलम, जिला कृषि अधिकारी धमेंद्र सिंह, बीएसए महेश प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इनसेट
कमिश्नर ने जांच कराया ब्लड प्रेशर
शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल करने के लिए आयुक्त देवीपाटन मंडल एपीएचसी सोनवा पर अचानक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का सच जानने के लिए ब्लड प्रेशर की जांच कराई।