जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा) : जनगणना संशोधन के लिए प्रशासन ने तहसील बार कार्मिकों की ड्यूटियां लगा दी हैं। कासगंज तहसील में तहसीलदार औक खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया है। अधिकारी द्वय ने चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई होगी।
तहसीलदार शिव ¨सह ने कहा कि जनगणना का कार्य राष्ट्रीय कार्य है। इस कार्य में कहीं भी कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और धरातल पर प्रयास कर इस कार्य को निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि एनपीआर बैग में जो डाटा दिया गया है उसके अनुसार ही कार्य किया जाना है। कासगंज के खंड शिक्षा अधिकारी गिर्राज ¨सह ने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी शिक्षण व्यवस्था को ध्यान में रखने के साथ साथ जनगणना का कार्य भी प्राथमिकता से करें। इस दौरान कासगंज तहसील क्षेत्र के कार्मिक मौजूद रहे।
बैगों में रख दिया दूसरी तहसीलों का डाटा, आक्रोश
प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को एनपीआर बैग दिया गया जिसमें जो डाटा था वह पूरी तरह गलत था। जनगणना कासगंज की तहसील की होनी थी लेकिन तमाम थैलों में पटियाली और सहावर के ग्रामों का डाटा मिला था। इस पर कार्मिकों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने बैग वापस कर दिए हैं। आक्रोश व्यक्त करने वालों में अनार ¨सह, राजकुमार, दिनेश कुमार, देवेंद्र कुमार, तुलसीदास, उदय प्रताप, तिलक ¨सह, प्रमोद कुमार, भगवान ¨सह, ब्रह्मदत, अनंत कुमार आदि प्रमुख हैं।