प्रेरकों का एसडीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
अमरोहा। हसनपुर में नौ माह से मानदेय न मिलने तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने से परेशान प्रेरकों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या के समाधान की मांग की।
तहसील क्षेत्र के प्रेरकों का कहना है कि उन्हें मार्च से दिसम्बर तक का नौ माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जिसकी वजह से प्रेरक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस दौरान प्रेरकों ने प्रशिक्षण प्रमाण दिए जाने, परिचय पत्र जारी किए जाने तथा पूर्ण शिक्षण सामग्री मुहैया कराए जाने की माग की है। अपनी मांगों को लेकर एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में राजवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, हरकेश सिंह, अजयपाल सिंह, खजान सिंह, लक्ष्मण सिंह, मुहम्मद यामीन, असलम अली, सुचित्रा त्यागी, प्रियंका, सुमन रानी, पुष्पा देवी, संतोष कुमारी आदि शामिल रहे।