नहीं बंटीं किताबें, बीएसए से स्पष्टीकरण तलब
बलरामपुर : जिला अधिकारी प्रीति शुक्ला ने किठूरा गांव के विकास कार्यो की हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से योजनाओं की हकीकत जानी। कक्षा तीन की किताबें अब तक न वितरीत किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान से गांव के विकास में कोई कोताही न बरतने की बात कही। साथ ही अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय दारीचौरा में तीन माह से एमडीएम नहीं बनता है। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्थित स्पष्ट करने के लिए जांच के निर्देश दिए। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी को यदि भविष्य में शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। प्राथमिक विद्यालय किठूरा परिसर में दो साल पहले बना भवन जर्जर हो गया है। भवन निर्माण की जांच के निर्देश दिए हैं। कहाकि गांव के पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में मिलना चाहिए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अर्चना देवी से विकास कार्य ग्रामीणों की प्राथमिकता के आधार पर करें। डीएम ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली। चौपाल के दौरान एसडीएम रामहर्ष मौर्य, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभाकर मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।