सरकार के टालू रवैया से नाराज हैं शिक्षक
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिए जाने के प्रकरण में सरकार टालू रवैया अपना रही है। इसे महासभा कतई बर्दास्त नहीं करेगी। मानदेय पाने के लिए सरकार पर भरपूर दबाव बनाना होगा। 18 दिसंबर को प्रांतीय सम्मेलन में इसका आगाज किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला संगठन ने बैठक कर रणनीति बनाई।
बुधवार को आयोजित की गई बैठक में जिले भर से आए संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष मान ¨सह यादव ने कहा कि 18 दिसंबर को शिक्षक भवन में प्रदेश स्तरीय महासभा का सम्मेलन होगा। जिसमें शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, प्रांतीय अध्यक्ष चौधरी रामवीर ¨सह, प्रदेश प्रधान महासचिव एवं शिक्षक विधान परिषद प्रत्याशी अशोक राठौर जैसी हस्तियां भाग लेंगी। सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने में रुचि नहीं ले रही है। प्रांतीय महासचिव राम औतार ¨सह ने कहाकि सम्मेलन में वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की लड़ाई को गति दी जाएगी। साथ ही तेज तर्रार साथियों को विभिन्न पदों का दायित्व भी दिया जाएगा। जिला महासचिव आचार्य कमलेश कुमार योगी ने बताया कि 18 दिसंबर को जिले का प्रत्येक वित्तविहीन स्कूल बंद रहेगा। बैठक में बद्री प्रसाद पाल, ज्ञान ¨सह चौहान, केशभान ¨सह, पवन कुमार ¨सह, रोहित कुमार, अभय ¨सह, छोटे लाल मौर्य, उदयवीर ¨सह, ध्यान ¨सह, जय करन ¨सह, राजेश ¨सह चौहान आदि मौजूद रहे।