अंबेडकरनगर : पुरानी पेंशन की बहाली किए जाने के साथ ही अंतरजनपदीय तबादले किए जाने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने हुंकार भरी है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को जिले के एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष
दिलीप चौहान तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री तारकेश्वर शाही ने आगामी वर्ष 2016 से शिक्षकों की भविष्य निधि कटौती करवाए जाने का दावा किया। पदाधिकारियों ने शिक्षकों के अवशेष देयकों के लंबित भुगतान को तत्काल किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान स्नातक निर्वाचन को लेकर तैयारियों पर चर्चा को आगे बढ़ाया गया। बताया कि शिक्षक हितों की रक्षा करने तथा शिक्षकों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उच्च स्तर तक उठाने वाले का ही साथ दिया जाएगा। इसके लिए संगठन के प्रांतीय स्तर पर निर्णय होगा। मीडिया प्रभारी विवेकमणि ¨सह ने बताया कि सम्मेलन को प्रांतीय संगठन मंत्री संजय राज ¨सह, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा, गोरखपुर मंडल महामंत्री भारतेंदु यादव, फैजाबाद जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति व अंबेडकरनगर जिलाध्यक्ष कमाल अहमद ने संबोधित किया। यहां राजेश कुमार गौड़, बृजेश वर्मा, रमेश वर्मा, प्रवीन उपाध्याय, वीर बहादुर, विक्रांत ¨सह, गणेश प्रसाद श्रीवास्तव, शशिभूषण, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।