कुशीनगर : नई पेंशन योजना में कटौती न होने से शिक्षक लामबंद
कुशीनगर: शासन द्वारा शासनादेश जारी किए जाने के बाद भी वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की नई पेंशन योजना के तहत कटौती न किया जाना न सिर्फ अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है अपितु शिक्षकों के होने वाले नुकसान को भी दर्शाता है। यह बातें शनिवार को स्थानीय अंबिका नवोदय विद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते संगठन के पेंशन प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कही। कहा कि संगठन लापरवाह अधिकारियों के प्रति कठोर कार्रवाई कराए जाने व अविलंब कटौती का निर्देश दिए जाने के लिए उच्चाधिकारियों से मिलेगा। उन्होंने इसके लिए आंदोलन की भी चेतावनी दी। अध्यक्षता शिक्षक प्रहलाद केसरी ने की तथा संचालन मारकण्डेय मिश्र ने किया। इस दौरान डा. बुद्धिराम, संजय मिश्र, राकेश शुक्ल, हरिलाल प्रसाद, नंदा पांडेय, डा. सुधाकर मिश्र, श्रीश्चंद पांडेय आदि मौजूद रहे।