कुशीनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर जनगणना सर्वे, बीएलओ आदि कार्य हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी भी शिक्षकों से ही कराया जा रहा है जिससे विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ागई है। शिक्षकों को इससे मुक्त किया जाए। यह बातें शुक्रवार को स्थानीय ¨सचाई विभाग के डाक बंगले पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष व ब्लाक मंत्री सेवरही राकेश राय ने कही। कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान निलंबित किए गए शिक्षकों को बहाल करते हुए उनका वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन कनवर्जन कास्ट विगत चार महीने से नहीं मिल रहा है जिससे भोजन बनवाने में काफी दिक्कते आ रही है। श्री राय ने कहा कि चुनाव अधिसूचना के कारण प्रधानाध्यापक पद पर कुछ शिक्षकों को प्रमोशन लंबित है इसे तत्काल शुरु कराया जाए। नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन संबंधी कार्य व सेवा पुस्तिका बनाने का कार्य यथाशीघ्र शुरु कराया जा जिससे के शिक्षकों को समय से वेतन मिल सके। कहा कि छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का समायोजन किया जाए ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। क्योंकि कुछ विद्यालयों पर शिक्षकों की संख्या मानक से काफी कम है। इस दौरान ब्लाक उपाध्यक्ष विजय कुमार ¨सह, अनिल ¨सह, आलिम अंसारी, रामाश्रय कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लायकद्दीन सिद्दीकी, दयाशंकर ¨सह, शिवजी ¨सह, उपेंद्र ¨सह, संजय ¨सह, ढोढ़ा प्रसाद, योद्धा यादव, शंभू वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...