उन्नाव ,जागरण संवाददाता: राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद ने सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। प्रथम चरण में प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर विसंगतियों को दूर करने की मांग की। अब वह 22 व 23 दिसंबर को हड़ताल करेंगे। हड़ताल में एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 21 दिसंबर को दो पहिया वाहन जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। इसके लिए संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष ने ब्लाक व तहसील कर्मियों की बैठक कर उन्हें आंदोलन में एकजुट रहने को प्रेरित किया। विरोध प्रदशर्न की तैयारियों को शनिवार जिला कार्यकारिणी की बैठक में अंतिम रूप दिया गया। जिसमें वाहन जुलूस और दो दिवसीय हड़ताल की रणनीति तय की गई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष उमानिवास बाजपेई ने कार्यकारिणी की बैठक में बताया कि 21 दिसंबर को जिला अस्पताल परिसर से दो पहिया वाहन जुलूस निकाल कर विभिन्न कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट में जाकर समापन किया जाएगा। 22 और 23 दिसंबर को हड़ताल रहेगी। परिषद के महामंत्री फारुक मोहम्मद खान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीपी ¨सह , संप्रेक्षक आरसी कनौजिया ने कहा संगठन के नेता सभी कार्यालयों में जाकर साथी कर्मचारियों को हड़ताल के लिए प्रेरित कर हड़ताल का जायजा लेंगे। महामंत्री ने बताया कि आंदोलन के तैयारियों की समीक्षा बैठक रविवार को प्रात: 10:30 बजे परिषद कार्यालय टाइप टू कालोनी में होगी।