गोरखपुर : सरकार मृतक आश्रितों की मागों पर विचार नहीं करती है तो 1 फरवरी 2016 को भूख हड़ताल एवं होगा विशाल धरना प्रदर्शन
मृतक शिक्षकों के आश्रितो ने डीएम कार्यालय गोरखपुर में संघ की बैठक की एव मुख्य मंत्री से सम्बंधित ज्ञापन विभाग को दिया। जिलाध्यक्ष चन्दन मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा की हमारी सरकार मृतक आश्रितो की नियुक्ति में भेद भाव पूर्ण एवम् शौतेला व्यवहार कर रही है।
प्राथमिक विद्यालयो में नियुक्त हेतू स्नातक,बी टी सी अभ्यर्थियो की नियुक्ति होती है स्नातक, एव परास्नातक, बी एड ,टेट,डिग्री धारको की नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी में की जा रही है जो की पुर्णतया अन्यायपूर्ण है, पूर्व में स्नातक डिग्री धारको की नियुक्ति अप्रशिक्षित बेतन मान में होती थी तथा बाद में उन्हें सेवारत प्रक्षिशण दे कर बेतनमान देय होता था।
मृतक आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने पुरानी बेवस्था बहाल करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट किया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो को पदोन्नति के माध्यम से शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जाय। इस ऒर सरकार का ध्यान अपेक्षित है। सरकार को मृतक शिक्षको के आश्रित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मागो पर सहानभूति पूर्वक बिचार कर उनको पदोन्नति के माध्यम से शिक्षक बनने का अवसर प्रदान करना चाहिए।
यदि सरकार मृतक आश्रितों की मागो पर बिचार नहीं करती है तो 1 फरवरी 2016 को हम लोग भूख हड़ताल एव विशाल धरना प्रदर्शन करेगे, इस अवसर पर जिला मंत्री नंदकिशोर रॉय एव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
📌 गोरखपुर : सरकार मृतक आश्रितों की मागों पर विचार नहीं करती है तो 1 फरवरी 2016 को भूख हड़ताल एवं होगा विशाल धरना प्रदर्शन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.basicshiksha.net/2016/01/1-2016.html