बांदा, जागरण संवाददाता : शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों व जूनियर हाईस्कूल में नवनियुक्त सहायक शिक्षकों के साथ प्राथमिक विद्यालय में तैनात हुए विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के वेतन की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा जारी है। सत्यापन होते ही उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई थी। लेकिन उच्च न्यायालय ने इस नियुक्ति को अवैध बताते हुए उनके वेतन भुगतान व नई नियुक्ति की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने इनको राहत प्रदान करते हुए फरवरी तक के लिए पूर्व की स्थिति बनाए रखने के निर्देश शासन को दिए थे। जिसके तहत प्रदेश सरकार ने पुरानी प्रक्रिया को बहाल करते हुए पिछले सात माह से वेतन न पाने वाले लगभग एक हजार चार सौ अध्यापकों को वेतन भुगतान के आदेश जिला प्रशासन को दिए हैं। जिसके तहत उक्त सभी शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुरू कर दी गई है। जो शिक्षक अन्य प्रदेशों से शिक्षा ग्रहण किए हैं उनके दस्तावेजों की जांच वहां भेजकर करायी जा रही है। इसी प्रकार विशिष्ट बीटीसी तथा जूनियर विद्यालय के सहायक शिक्षकों की जांच अंतिम चरण में है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सत्यापन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार कार्य जारी है। जिसके तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक योग्यता के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। लेकिन यदि इन तीन में से दो का सत्यापन पूरा हो जाएगा तो ऐसे शिक्षक को भी 10 फरवरी तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शिक्षकों के वेतन के लिए पैसा भी प्राप्त हो चुका है। इसलिए सत्यापन होते ही सभी शिक्षकों का वेतन दे दिया जाएगा।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...