सत्यापन के बाद 1106 शिक्षकों के वेतन का आदेश जारी
जागरण संवाददाता, देवरिया: द्वितीय बैच के समायोजित 1579 शिक्षकों में से 1106 शिक्षकों का सत्यापन प्राप्त होने के साथ इन सभी शिक्षकों के वेतन का आदेश जारी हो गया है। शेष शिक्षकों का सत्यापन मिलने के बाद वेतन जारी होगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश दूरस्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने दी। वह बुधवार को बीआरसी पर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों के वेतन का आदेश जारी हुआ है उन्हें 28 अप्रैल 2015 से अब तक के एरियर के साथ मिलेगा। श्री यादव ने कहा कि जनपद के द्वितीय बैच के शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश उनके परिश्रम का फल है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र व वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी को वेतन भुगतान का आदेश जारी करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही लेखा विभाग से 1 फरवरी तक शिक्षकों के वेतन का एकमुश्त भुगतान करने की मांग की।
बैठक में प्रदेश मंत्री विद्यानिवास यादव ने कहा कि जल्द ही अन्य शिक्षकों के वेतन भुगतान का भी आदेश जारी हो जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जेपी यादव, कौशल यादव, मनोज गुप्ता, विशुनदेव प्रसाद, रघुपति मिश्र आदि मौजूद रहे।