रामपुर : छुट्टियों में कट जाएगी 150 दिन की पढ़ाई,परिषद ने जारी किया छुट्टियों का कलेंडर
रामपुर। परिषदीय स्कूलों में इस साल शिक्षकों के साथ ही बच्चों की भी मौज रहने वाली है। इस वर्ष में बच्चों को डेढ़ सौ दिन की छुट्टियां मिलेंगी। इससे साफ है कि बचे दिनों में पढ़ाई कितनी कराई जाएगी। यह एक बड़ा सवाल है। फिलहाल विभाग की ओर से छुट्टियों का वार्षिक कलेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं, शिक्षकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्कूल में छुट्टियों को लेकर बच्चों में जबर्दस्त उत्साह रहता है। इसको लेकर शिक्षक भी कम उत्साहित नहीं होते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का पूरा जोर समय से स्कूल खुलवाने के साथ ही समय से स्कूलों में कोर्स पूरा कराने का होता है, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी कोर्स भी पूरा नहीं हो पाता। इसके चलते बच्चों को भी परेशानी होती है। बंपर छुट्टियों के बाद भी शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं, जिसकी वजह से भी पढ़ाई ठप हो रही है। इस बीच साल भर में बंपर छुट्टियों का एलान कर दिया गया है। विभाग के सचिव संजय सिन्हा की ओर से अवकाशों की सूची जारी की गई है। उसके मुताबिक चार स्थानीय अवकाश के साथ ही कुल 58 अवकाश घोषित किए गए हैं। होली के मौके पर तीन दिन का अवकाश रहेगा, लेकिन एक दिन स्कूल खुलने के बाद चार दिन की छुट्टी रहेगी। इसी तरह दीपावली पर भी पांच दिन का अवकाश रहेगा। घोषित अवकाश के तहत आठ मार्च को रठौंडा मेला,14 सितंबर को ईदुलजुहा और 18 नवंबर को गंगा स्नान का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 52 रविवार का भी अवकाश होगा। इसके अलावा डीएम के पास भी छुट्टियों का अधिकार सुरक्षित रखा गया है।
छुट्टियों पर नजर
(एक जनवरी से 31 दिसंबर)
कुल त्योहार के अवकाश-58
कुल रविवार-52
स्थानीय अवकाश-4
ये रहेगा खास
ग्रीष्म अवकाश-21 मई से 30 जून तक
एक अप्रैल से 30 सितंबर स्कूल टाइम
-सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे
एक अक्तूबर से 31 मार्च तक
-सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक
राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन स्कूल खुलेंगे
परिषद ने जारी किया छुट्टियों का कलेंडर