बीएसए कार्यालय व 158 स्कूलों के कटेंगे कनेक्शन
मैनपुरी : लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा विभाग बिजली विभाग का बकाया जमा नहीं कर पा रहा है। बीएसए दफ्तर व 158 स्कूलों पर विभाग का 1.54 करोड़ रुपये बिल बकाया है। तीन वर्ष से शिक्षा विभाग ने बिजली का बिल ही जमा नहीं किया है। एक सप्ताह के अंदर अब इनके कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले के सरकारी विभागों पर बिजली बिल की लाखों रुपये की बकायेदारी है। इसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारी परेशान हैं। विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे गए लेकिन बकायेदारी बढ़ती ही जा रही है। जिले में अकेले बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम ही 1.54 करोड़ रुपये बिजली बिल के रूप में बकाया हैं। इसमें बीएसए दफ्तर और 158 स्कूल भी शामिल हैं।
विभाग ने वर्ष 2012 से अभी तक बिजली का एक भी पैसा जमा नहीं किया है। इस बकायेदारी में बीएसए कार्यालय सहित 158 प्राथमिक विद्यालयों पर 3 वर्ष से अधिक का बिजली बिल बकाया है। सरकारी विभागों पर बिजली की बकायेदारी को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रथम को जिम्मेदार मानते हुए नाराजी जताई है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को बीएसए के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि नोटिस पाने के एक सप्ताह बाद भी बिल जमा न किया जाए, तो सीधे कार्यालय सहित सभी स्कूलों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएं।
अधिशासी अभियंता एके पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस मिलने के एक सप्ताह में बकाया बिल का भुगतान न किया गया सभी 158 प्राथमिक स्कूलों सहित विभाग कार्यालय के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।