सहारनपुर : पदोन्नत शिक्षकों को मिले 17,140 का लाभ, शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात कर मांग उठाई
सहारनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने जनपद में हाल ही में नियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण एवं 2008 के बाद पदोन्नत शिक्षकों को 17,140 का लाभ देने की मांग की।
बृहस्पतिवार को शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में बीएसए बुद्धप्रिय सिंह से मिला। उन्होंने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश है कि जिन शिक्षकों का सत्यापन हो चुका है उनको वेतन आहरित कर दिया जाए। लेकिन, गणित-विज्ञान शिक्षकों की सूची वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय तक नहीं भेजी गई है, जिससे शिक्षक वेतन से वंचित है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षक के रूप में सीधी भर्ती पाए शिक्षकों को 17140 का वेतनमान दिया गया है। इसके आधार पर 2008 के बाद प्रोन्नति पाए शिक्षकों को अन्य जनपदों में भी 17140 का लाभ दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द वेतन आहरित करने की मांग की। इस बीएसए मिलने वालों में संजय सैनी, अरविंद यादव, सतीश राणा, राकेश पंवार, असगर राव, शिवकुमार यादव, कृष्णपाल, नीरज सैनी, सेठपाल सिंह, कामिल गौड़, राजवीर आदि मौजूद रहे।