मैनपुरी : 17 महाविद्यालयों ने किए परीक्षकों के फर्जी हस्ताक्षर
मैनपुरी: महाविद्यालयों में फर्जीवाड़ा बदस्तूर जारी है। परीक्षा शुल्क के नाम पर गड़बड़ी तो की ही जा रही है। अब परीक्षकों के फर्जी हस्ताक्षर से प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्ण होने डाटा जमा करा दिया गया है। जिले में 17 महाविद्यालयों ने ऐसा ही किया है। विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी कर लॉगिन आइडी बंद कर दी है।
वर्ष 2015 की परीक्षा में बड़े पैमाने पर घालमेल हुआ है। 17 ने प्रयोगात्मक परीक्षा कराई ही नहीं। खुद ही संबंधी दस्तावेज तैयार किए और फर्जी हस्ताक्षर कर डाटा शीट जमा कर दी। विवि प्रशासन को इसकी जानकारी तब मिली, जब परीक्षकों ने शिकायत की। स्पष्ट किया कि वह तो कॉलेजों में गए ही नहीं फिर परीक्षा कैसे हो गई। संबंधित की ऑनलाइन आवेदन भरने वाली लॉगिन आइडी को बंद कर दिया गया है। तीन दिन के अंदर संचालकों को अपना जवाब देना है। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
अधिकारी कहिन:-
'परीक्षकों ने विवि में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गए बिना ही बिना प्रयोगात्मक परीक्षा हो गई है। उनके फर्जी हस्ताक्षर बना दिए गए हैं। ऐसे कॉलेजों को नोटिस जा चुका है। लॉगिन आइडी बंद कर दी है।
केएन ¨सह, परीक्षा नियंत्रक, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा।