लखनऊ : उर्दू फरोग मोआलिमीन असोसिएशन ने प्रदेश सरकार से दिसम्बर 1997 तक पास टीईटी को मिले नियुक्तियां
लखनऊ : उर्दू फरोग मोआलिमीन असोसिएशन ने प्रदेश सरकार से दिसम्बर 1997 तक के टीईटी पास सहायक अध्यापक उर्दू के पदों पर मुअल्लिमीन उर्दू को नियुक्त करने की मांग करते हुए हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर सोमवार को प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उन्हें मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता का मौका दिया जाए। प्रदर्शनकारियों के साथ वरिष्ठ मौलाना कल्बे जवाद भी मौजूद रहे।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम ने मांग की कि सत्र दिसम्बर 1997 तक के सारे टीईटी पास अभ्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करते हुए विज्ञप्ति जारी की जाए। आवासीय विद्यालय में उर्दू पढ़ाने के लिए मुअल्लिमे उर्दू डिग्री धारकों को वरीयता देते हुए नियुक्ति दी जाएं। तब तक सत्र 1997 तक के टीईटी उत्तीर्ण मुअल्लिमों को शामिल करने का शासनादेश जारी किया जाए। सरकार मुअल्लिमे उर्दू सत्र 1997 की अंजुम शादाब और अन्य के विरुद्ध नौ माह बाद स्पेशल अपील सरकार ने की है उसे तुरंत वापस लिया जाए। इस धरने में अंजुम शादाब, आमिर हैदर, शराफत हुसैन, खान खालिद महमूद, वकार अहमद, आमिर उस्मानी, कासिम हुसैन सहित बड़ी संख्या में असोसिएशन के पदाधिकारी धरने पर मौजूद थे। यह धरना गांधी प्रतिमा पर जारी रहेगा।