फर्रूखाबाद : फर्जी अभिलेख से बने शिक्षक के खिलाफ होगी रिपोर्ट, शिक्षक से वेतन की वसूली करने का भी आदेश, 1999 में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाई थी
फर्रुखाबाद। प्रभारी बीएसए भगवत पटेल ने फर्जी
अभिलेख से मृतक आश्रित कोटे से बने शिक्षक के
खिलाफ रिपोर्ट लिखाने का बीईओ का आदेश दिया
है। शिक्षक से वेतन की वसूली करने का भी आदेश
दिया गया है।
कायमगंज निवासी अनिल त्रिपाठी ने वर्ष 1999 में
मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाई थी। इसमें लगाए
गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों की विभागीय जांच में
अनिल त्रिपाठी की इंटर मीडिएट की अंकतालिका फेल
की पाई गई। शिक्षक ने द्वितीय श्रेणी से पास होने
की मार्कशीट लगाई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद
से अंकतालिका की सत्यापन रिपोर्ट आने पर बीएसए
ने शिक्षक को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस
जारी किया था। शिक्षक ने कार्यालय मेें उपस्थित
होकर जवाब नहीं दिया।
प्रभारी बीएसए भगवत पटेल ने बताया कि शिक्षक
को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके खिलाफ
रिपोर्ट लिखाने का आदेश कायमगंज के बीईओ को
दिया है। बीईओ शिक्षक से वेतन की धनराशि भी
वसूल करेंगे।