लखनऊ : 19 दिन बचे, स्कूलों में नहीं पहुंचे प्रवेश-पत्र, यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों का हाल
लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा में 19 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र तक जारी नहीं किए गए हैं। स्टूडेंट्स को डर है कि आखिरी वक्त में प्रवेश पत्र मिलने पर करेक्शन करवाने का समय नहीं बचेगा। वहीं, शिक्षा विभाग का दावा है कि परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से होनी हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग में तैयारियां अधूरी ही हैं। अभी तक बोर्ड से शिक्षा विभाग को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। प्रवेश पत्र विभाग में आने के बाद स्कूलों को भेजे जाएंगे। इसके बाद स्कूल बच्चों को प्रवेश पत्र लेने की सूचना देंगे। इतने कम दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी।
होगी करेक्शन की दौड़
शिक्षा विभाग के मुताबिक फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र स्कूलों को मिल जाएंगे, लेकिन पिछले साल की तरह अगर प्रवेश पत्र में नाम या फोटो जैसी बड़ी कमियां पाई जाती हैं। तो इस बार भी स्टूडेंट्स को परीक्षा से ठीक पहले शिक्षा विभाग और बोर्ड के चक्कर काटने होंगे।