200 पदों के लिए 28 से काउंसलिंग, प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए छूटे हुए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग कराने का मिला मौका, जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के 500 पदों की भर्ती
प्रतापगढ़। प्रदेश में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में जिले में 200 पदों के लिए 28 जनवरी से अंतिम काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में उन अभ्यर्थियों को भी प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है, जो किसी कारण पिछले वर्ष काउंसलिंग कराने से वंचित रह गए थे।
जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के 500 पद रिक्त थे। सातवीं काउंसलिंग के बाद 300 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं, जबकि लगभग 200 पद खाली पडे़ हैं। इन पदों को भरने के लिए आठवीं काउंसलिंग की कटआफ मेरिट जारी कर अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डायट में होने वाले प्रशिक्षण में 28 जनवरी को कला वर्ग की सभी महिलाओं को बुलाया गया है, जबकि 29 जनवरी को महिला विज्ञान और विशेष आरक्षण की महिलाओं को बुलाया गया है। 30 जनवरी को सभी पुरुष कला और 31 जनवरी को पुरुष विज्ञान और विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों को सुबह दस बजे बुलाया गया है। डायट प्रिंसिपल सुनील दत्त ने बताया कि काउंसलिंग कराने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्र और एक सेट स्वप्रमाणित छाया प्रति लेकर आना होगा।
अगले सप्ताह खाते में पहुंचेगा एरियर
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष रीना सिंह ने समायोजित शिक्षामित्रों के खाते में अगले सप्ताह एरियर पहुंचने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि शिक्षामित्रों को अक्तूबर से जनवरी माह तक मानदेय जारी करने का आदेश आ गया है। जल्द ही उनके खाते में भेजा जाएगा ।
मदरसा शिक्षकों ने प्रतिमाह मांगा वेतन
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र भेजकर प्रतिमाह वेतन की मांग की है। जिलाध्यक्ष नसीर उद्दीन अंसारी ने आधुनिकीकरण शिक्षकों को नियमित करने और अंशदान बढ़ाकर बारह हजार रुपये करने की मांग की है।