इलाहाबाद : शिक्षकों ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को अंशदाई पेंशन के लिए वेतन से कटौती के लिए ज्ञापन सौंपा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिला अध्यक्ष जंग बहादुर पटेल के नेतृत्व में अपर निदेशक से मिला। शिक्षकों ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को अंशदाई पेंशन के लिए वेतन से कटौती के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में कुंज बिहारी मिश्र, महेश दत्त शर्मा, डॉ. शैलेश पांडेय, जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।