एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति में सनसनीखेज मामला आया सामने, डेढ़ साल से नौकरी कर रहे बीटीसी 2010 बैच के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के कुछ अभिलेखों में भिन्नता मिलने पर उनका वेतन रोकते हुए बीएसए ने जारी किया नोटिस

0 comments

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति में सनसनीखेज मामला आया सामने, डेढ़ साल से नौकरी कर रहे बीटीसी 2010 बैच के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के कुछ अभिलेखों में भिन्नता मिलने पर उनका वेतन रोकते हुए बीएसए ने जारी किया नोटिस

हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति में चल रहे खेल में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। डेढ़ साल से नौकरी कर रहे बीटीसी 2010 बैच के 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के कुछ अभिलेखों में भिन्नता मिलने पर उनका वेतन रोकते हुए बीएसए ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने बताया कि सात दिन बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीटीसी 2010 बैच के तहत प्रदेश में 10 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती हुई थी। जिसमें हरदोई के कोटे में 315 आए थे और छह अगस्त 2014 को उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। जिसके बाद से वह नौकरी कर रहे हैं। अभी विभाग में खेल उजागर हुआ तो फिर से सत्यापन प्रक्रिया की गई।

बीएसए कार्यालय से बताया गया कि सत्यापन में ज्यादातर का हो गया लेकिन 45 शिक्षक शिक्षिकाएं ऐसे मिले जिनके कुछ अभिलेखों में भिन्नता मिली है। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सत्यापन न होने पर विकास खंड बेंहदर में प्राथमिक विद्यालय तुरनारुद्र के सहायक अध्यापक हरवीर ¨सह, प्राथमिक विद्यालय सर्वे के सुनील ¨सह, प्राथमिक विद्यालय मडिलहा के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय मढिया के सौरभ सचान, प्राथमिक विद्यालय मौलवी खेड़ा के योगेंद्र ¨सह, प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर लालता के उमेश चंद्र यादव, विकास खंड बिलग्राम में प्राथमिक विद्यालय सखेड़ा के सहायक अध्यापक कुमारी नीरज यादव। विकास टड़ियावां में प्राथमिक विद्यालय कोड़रा के सहायक अध्यापक राजेंद्र ¨सह, विकास खंड भरावन में प्राथमिक विद्यालय महसुआ के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय मंडौली के रामगोपाल ¨सह, प्राथमिक विद्यालय महुआ डांडा के गीतम ¨सह, प्राथमिक विद्यालय कुकरा के रघुराज ¨सह। विकास खंड हरपालपुर में प्राथमिक विद्यालय लूलामऊ द्वितीय के सहायक अध्यापक मोहन ¨सह़, प्राथमिक विद्यालय बारी के सुरेंद्र ¨सह, प्राथमिक विद्यालय टिकार के विवेक कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय मस्तापुर के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय बरान के प्रेमचंद्र, प्राथमिक विद्यालय महसूलापुर के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय मिश्रनपुरवा के प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय किरतियापुर के माघवेंद्र ¨सह। विकास खंड अहिरोरी में प्राथमिक विद्यालय खद्दीपुर के सहायक अध्यापक दिनेश चंद्र, प्राथमिक विद्यालय कुचौरा के हरेंद्र पाल ¨सह। विकास खंड टोडरपुर में प्राथमिक विद्यालय कुसुमा के सहायक अध्यापक परवीन कुमार, प्राथमिक विद्यालय मझिला के राजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय मझौची के अर¨वद कुमार, प्राथमिक विद्यालय माधौपुर के राघवेंद्र ¨सह, प्राथमिक विद्यालय कूचीखेड़ा के हरी ¨सह। विकास खंड संडीला में प्राथमिक विद्यालय खुटेहना के बने ¨सह, प्राथमिक विद्यालय मदारपुर के जसवीर ¨सह, विकास खंड सांडी में प्राथमिक विद्यालय कुलिया के विनय कुमार, प्राथमिक विद्यालय बहेलियनपुर के शिव कुमार, प्राथमिक विद्यालय कुशलपुरवा के हरवीर ¨सह, प्राथमिक विद्यालय रजानीखेड़ा की शशी यादव, प्राथमिक विद्यालय महितापुर के प्रेम ¨सह, प्राथमिक विद्यालय सेमरिया के धर्मवीर ¨सह। विकास खंड भरखनी की प्राथमिक विद्यालय मुंडेर की सुशीला कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर के यतेंद्र, प्राथमिक विद्यालय रामपुर लाल के पारुल बघेल, विकास खंड मल्लावां में प्राथमिक विद्यालय मीर नगर की सपना, विकास खंड हरियावां की प्राथमिक विद्यालय शाहपुर बिनौरा की सहायक अध्यापक कुमारी ललिता यादव, प्राथमिक विद्यालय शाहजाद नगर की ममता ¨सह। विकास खंड पिहानी के प्राथमिक विद्यालय कौड़ा के शिव कुमार, प्राथमिक विद्यालय पिपरी की वीना वर्मा, विकास खंड कोथावां की प्राथमिक विद्यालय मालपुर के अर¨वद कुमार और प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर के महेंद्र पाल का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए डा. मिश्रा ने बताया कि सभी को सात दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया है, सभी को चेतावनी दी गई है कि सात दिन का समय दिया गया है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साभार : दैनिक जागरण
पैंतालीस मुन्ना भाई और मिले, वेतन रोका, नोटिस

अमर उजाला ब्यूरो

हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्ति पाने वाले मुन्ना भाइयों के मिलने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2014 में फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पाए जाने पर 45 टीचरों को वेतन रोक नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है। बताते चले कि इससे पहले 38 मुन्ना भाई मिल चुके हैं। जिसमें 32 पर एफआईआर दर्ज है। उधर, इसस मामले से विभाग में हड़कंप है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. बृजेश मिश्र में 6 अगस्त 2014 को नियुक्त किए गए बीटीसी/ विशिष्ट बीटीसी एवं उर्दू बीटीसी के अंतर्गत जिले में विभिन्न विद्यालयों में तैनात 45 टीचरों का वेतन टीईटी 2011 का प्रमाण पत्र संदिग्ध मिलने पर वेतन रोक कर नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इनमें बेंहदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तुरनारूद्ध के टीचर हरवीर सिंह, सर्वे के सुनील सिंह, मडिलहा के मनोज कुमार मढ़िया के सौरभ सचान, मौलवी खेड़ा योगेंद्र सिंह, महमूदपुर लाल्ता के उमेश चंद्र यादव, बिलग्राम ब्लाक के सखेड़ा की कुमारी नीरज यादव, टड़ियावां के कोड़रा के राजेंद्र सिंह, भरावन के महसुआ के दिनेश कुमार, मंडौली के राम गोपाल सिंह, महुआ डांडा गीतम सिंह, कुकरा के रघुराज सिंह, हरपालपुर ब्लाक के लुलामऊ द्वितीय के टीचर मोहन सिंह बारी के सुरेंद्र सिंह, टिकार के विवेक कुमार यादव, मस्तापुर के मनोज कुमार, बरान के प्रेम चंद्र, महसूलापुर के मनोज कुमार, मिश्रनपुरवा के प्रमोद कुमार, किरतियापुर के माघवेंद्र सिंह, अहिरोरी ब्लाक के खद्दीपुर के दिनेश चंद्र, कुचौरा के हरेन्द्र पाल सिंह, टोडरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कुसुमा के परवीन कुमार, मझिला के राजीव कुमार, मझौची के अरविंद कुमार, माधौपुर के राघवेंद्र सिंह, कुचीखेड़ा के हरीसिंह बछौर, संडीला ब्लाक के खुटेहना के बने सिंह, मदारपुर के जसवीर सिंह, सांडी ब्लाक के कुलिया के विनय कुमार, बहेलियनपुर के शिव कुमार, कुशलपुरवा के हरवीर सिंह, रजानी खेड़ा की शशि यादव, महितापुर के प्रेम सिंह, सेमरिया के धर्मवीर सिंह, भरखनी ब्लाक के मुंडेर की सुशीला कुमारी, कुंवरपुर के यतेंद्र, रामपुर लाल की पारुल बघेल,मल्लावां ब्लाक के मीर नगर की सपना,हरियावां के शाहपुर बिनौरा की ललिता यादव, शहजाद नगर की ममता सिंह, पिहानी ब्लाक के पिपरी की बीना वर्मा, कौड़ा के शिवकुमार, कोथावां ब्लाक के मालपुर के अरविंद कुमार और मनिकपुर के महेंद्र पाल शामिल है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। एक सप्ताह तक सही जवाब न देने पर सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इससे विभाग में हड़कंप मच गया।

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

हरदोई। जिले में वर्ष 2015 में टीईटी के आधार पर मिले 38 मुन्ना भाइयों के मामले में जांच के लिए शिक्षा निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बीएसए की आख्या के आधार पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल सुत्ता सिंह, उप शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ गणेश कुमार और विधि अधिकारी परिषद मुख्यालय लखनऊ प्रदीप कुमार वर्मा शामिल है। शिक्षा निदेशक ने पांच फरवरी तक जांच की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। इससे विभाग में हड़कंप मचा है।

टीईटी प्रमाणपत्रों का नहीं हो सका मिलान,

वर्ष 2014 में 315 टीचरों की नियुक्ति

वर्ष 2015 की नियुक्ति में मिले है 38 मुन्ना भाई,32 पर दर्ज हो चुकी है रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।