मैनपुरी : बीटीसी सत्र 2015 की प्रवेश का मामला, नए सत्र में एक हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा प्रवेश
मैनपुरी, भोगांव : बीटीसी सत्र 2015 की प्रवेश प्रक्रिया आगामी महीने में शुरू होने की संभावना है। पिछले सत्र में कम मेरिट के चलते निजी संस्थानों की सीमित सीटों पर प्रवेश लेने से सैकड़ों अभ्यर्थी वंचित रह गए थे। हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों की अधिकता के चलते कम मेरिट वालों को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया था। नए सत्र 2015 में अब जिले के अभ्यर्थियों को बाहरी जनपदों में प्रवेश के लिए नहीं जाना होगा। हाई मेरिट वाले अभ्यर्थियों को डायट पर प्रवेश मिलने के बाद अपेक्षाकृत कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में सीटों पर आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। नए सत्र में जिले के 11 निजी कॉलेजों को बीटीसी प्रशिक्षण संचालन के बावत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद ने मान्यता प्रदान कर दी है। प्रत्येक कॉलेज को 50 सीटों का कोटा दिया है। नए कॉलेजों के अतिरिक्त पहले संचालित निजी संस्थानों की 500 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया गतिमान रहेगी। लिहाजा जिले में अब निजी संस्थानों में कुल 1 हजार 50 सीटें अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगी। इन सीटों पर अलग-अलग श्रेणियों के अभ्यर्थी दावेदारी कर सकेंगे। निजी संस्थानों के अतिरिक्त नए सत्र में डायट पर 200 सीटों का कोटा पहले से सुरक्षित है। नए कॉलेजों की मान्यता का पत्र उन्हें उपलब्ध करा दिया है और इस बावत शासन ने विभागीय अधिकारियों को पत्राचार किया है। डायट प्राचार्य शैलेंद्र ¨सह वर्मा ने बताया कि नए सत्र में जिले को 550 सीटें की बढ़ोत्तरी हुई है। लिहाजा जिले के अतिरिक्त बाहरी जनपदों के अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए अवसरों में इजाफा हो गया है।