अनुपस्थित 22 शिक्षकों का कटा वेतन
गाजीपुर: परिषदीय विद्यालयों से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग का चे¨कग अभियान जारी है। गुरुवार को आठ ब्लाकों में चले चे¨कग अभियान के दौरान 22 शिक्षक व एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। कार्रवाई करते हुए प्रभारी बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।
परिषदीय विद्यालयों की जांच दूसरे ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों से कराई गई। रेवतीपुर ब्लाक की जांच जमानियां के खंड शिक्षाधिकारी ने की, यहां एक शिक्षक अनुपस्थित मिला। इसी तरह बाराचवर की जांच कासिमाबाद व करंडा से कराई गई, यहां पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले, जमानियां की जांच रेवतीपुर व भदौरा से कराई गई, यहां तीन अनुपस्थित मिले। बिरनो की जांच मरदह से कराई गई, यहां दो अनुपस्थित मिले। सादात की जांच मनिहारी से कराई गई, यहां एक अनुदेशक व तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। कासिमाबाद की जांच बाराचवर से कराई गई, यहां पांच अनुपस्थित मिले और मनिहारी व नगर की जांच खुद प्रभारी बीएसए ने की, यहां तीन अनुपस्थित मिले। प्रभारी बीएसए सीता राम ओझा ने बताया कि अनुपस्थित सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है। शेष आठ ब्लाकों में भी इसी तरह क्रास चे¨कग अभियान चलाया जाएगा।