बारिश ने बढ़ाई ठंड, आठवीं तक के स्कूल बंद
गोंडा: बारिश व बर्फीली हवाओं ने मंगलवार को जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। ठंडक के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में भी ठंड से लोग परेशान नजर आए। बारिश की बूंदों से नागरिक ही नहीं, पशु-पक्षी भी कंपकंपाते दिखे। एकाएक बढ़ी ठंड को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा आठ तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
सर्द मौसम में बारिश की बूंदों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। कृषि वैज्ञानिक ने बारिश को फसलों के लिए लाभदायक बताया है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। गलन के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर में अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंडक में सुबह-सुबह बच्चे स्कूल गए। इससे अभिभावक परेशान नजर आए। बारिश होने के चलते जब स्कूलों में छुट्टी हुई तो बच्चों को भीगते हुए घर जाना पड़ा। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों पर खड़े लोग कंपकंपाते रहे। अलाव की व्यवस्था न होने से लोग सरकारी अमले को कोसते नजर आए। बारिश का असर सरकारी कार्यालयों में भी दिखा, यहां कर्मचारी भीगकर आने के बाद हीटर व अलाव जलाकर कपड़े सुखाते नजर आए। शहर के पंतनगर, पटेलनगर, सिविल लाइन, मालवीय नगर, राधाकुंड आदि मोहल्ले में जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को दिक्कतें हुई। ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के इंतजाम नहीं दिखे। मौसम खराब होने के कारण कई जगह ट्रांसफार्मर जल गए, जिससे घरों में अंधेरा छा गया।
24 तक बंद रहेंगे स्कूल
एकाएक बढ़ी ठंड के मद्देनजर प्रशासन ने कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, सीबीएसई विद्यालयों को 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। इसी तरह कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं को सुबह दस से 12 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। 24 को रविवार का अवकाश पड़ने के कारण स्कूल 25 जनवरी को खुलेंगे। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने बताया कि आदेश का पालन कराने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है।