पहले चरण में 250 शिक्षामित्रों को एरियर
जासं, इलाहाबाद : एरियर भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त व लेखाधिकारी बेसिक से मुलाकात की। आश्वासन दिया गया कि सोमवार तक समायोजित शिक्षामित्रों को एरियर दे दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एरियर भुगतान की मांग काफी दिनों से की जा रही है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक विमलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि सोमवार तक प्रथम चरण में 250 समायोजित शिक्षामित्रों को एरियर का भुगतान प्राप्त हो जाएगा। शेष शिक्षामित्रों को भी जल्द से जल्द भुगतान दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला, राज कुमार, मोहम्मद अख्तर, सुभाष चंद्र यादव, राजेश गौतम, संदीप तिवारी, राकेश शुक्ला, होरी लाल, विवेक, मनीष पांडेय रहे