प्रतापगढ़ : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन
प्रतापगढ़ । जनपद में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस दिन सभी राजकीय कार्यालयों में पूर्वान्ह 11 बजे मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी जायेगी जिसे सम्बन्धित कार्यालाध्यक्ष दिलायेगें।
मतदाता जागरूकता से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी उस दिन आयोजित किये जा रहे है जिसमें विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना है। बुधवार को जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में इस निमित्त बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह ने की।
उन्होनें सभी सम्बन्धितउपजिलाधिकारियों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन क्षेत्रों या गांव में इपिक रेसियो 90 प्रतिशत से ऊपर है वहां की वह विधिवत् जांच कर लें और सत्यता को पूरी तरह परख लें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुनीत शुक्ल ने बताया कि अभी हाल में किये गये सर्वेक्षण में और इसके आधार पर कुल 26000 मतदाता जनपद में बढ़े है।