लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति का सत्यापन मोबाइल एप से, नकल रोकने को 31 जिलों में क्रमांकित कॉपियों का इस्तेमाल
√विभाग के सर्वर के डाटाबेस में उसी दिन दर्ज हो जाएगी सूचना
√नकल रोकने को 31 जिलों में क्रमांकित कॉपियों का इस्तेमाल
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आगामी 18 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की उपस्थिति का सत्यापन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक मोबाइल एप तैयार कराया है। यह एप परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के एंड्रायड फोन में उपलब्ध रहेगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय में बुलायी गई विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से यूपी बोर्ड की वर्ष 2016 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति स्मार्टफोन के माध्यम से दर्ज कर इसकी सूचना उसी दिन विभाग के सर्वर के डाटाबेस में दर्ज करायी जाएगी। बैठक के दौरान मोबाइल एप की कार्यप्रणाली का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की विश्वसनीयता व शुचिता को बनाये रखने के लिए प्रदेश के 31 संवेदनशील जिलों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों के अंक पत्र/प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर उनकी नियुक्ति करने का निर्देश दिया। मान्यता के लिए प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को परिषद से अनुमोदित कराने के बाद शासन को मार्च के दूसरे हफ्ते में भेजने का निर्देश दिया ताकि मान्यता की कार्यवाही शैक्षिक सत्र 2016-17 के शुरू होने से पहले पूरी की जा सके। उन्होंने ऐसे बालिका विद्यालयों को, जिनमें विज्ञान, गणित और वाणिच्य विषयों की मान्यता नहीं है, इन विषयों की मान्यता देने के लिए कहा ।
सृजित होंगे विज्ञान, गणित, कॉमर्स के पद : मोबाइल ऐप से जांची जाएगी परीक्षार्थियों की उपस्थिति, माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने दी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बालिकाओं को विज्ञान, गणित व वाणिज्य विषयों के अध्ययन करने के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिन बालिका विद्यालयों में इन विषयों की मान्यता प्राप्त नहीं है, वहां मान्यता देने और राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में इन विषयों को मान्यता प्रदान करने के संबंध में पद सृजित किए जाएंगे।मार्च के दूसरे सप्ताह में भेजे जाएंगे अनुमोदन उन्होंने कहा कि मान्यता के लिए आए सभी आवेदन पत्रों को परिषद से अनुमोदित कराने के बाद शासन को मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रेषित किया जाए। जिससे मान्यता की कार्रवाई शैक्षिक सत्र 2016-17 के प्रारंभ होने के पूर्व की जा सके।
लखनऊ (डीएनएन)। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की उपस्थिति का सत्यापन मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा। यह ऐप परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के एंड्राएड फोन में उपलब्ध रहेगा। इस ऐप के माध्यम से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों की उपस्थिति मोबाइल के माध्यम से दर्ज कर इसकी सूचना उसी दिन विभाग के सर्वर के डेटाबेस में दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दी।उन्होंने कहा कि जल्द ही यह मोबाइल ऐप तैयार हो जाएगा। साथ ही 2016 की आगामी बोर्ड परीक्षा में इसका प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए प्रदेश के 31 संवेदनशील जनपदों में क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जा रही हंै।