सुल्तानपुर : 350 अध्यापकों कोजल्द मिलेगी पगार, जूनियर के गणित विज्ञान शिक्षकों का मामला, दो सत्यापन पर शपथ पत्र के साथ दिया जाएगा वेतन
सुल्तानपुर (ब्यूरो)। सितंबर में नियुक्त हुए गणित-विज्ञान शिक्षकों को दो सत्यापन पर शपथ पत्र के साथ वेतन भुगतान करने का आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने दिया है। इससे जिले में तैनात 350 शिक्षकों को जल्द वेतन मिलने के आसार बढ़ गए हैं।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले को आवंटित 400 सीटों के सापेक्ष 394 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। इसमें से करीब 45 शिक्षक पहले परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में तैनात थे। इन सभी का वेतन सत्यापन के बाद जारी कर दिया गया था। शेष करीब 350 शिक्षक अभी भी वेतन की बाट जोह रहे हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों के दो सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मिल गए हैं लेकिन बगैर सभी सत्यापनों के वेतन भुगतान करने का आदेश जारी नहीं हो पा रहा था। अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों के दो सत्यापन के बाद शपथ पत्र के साथ वेतन भुगतान का आदेश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है। इससे करीब 350 शिक्षकों को लाभ मिलेगा। दो सत्यापन प्राप्त होने वाले शिक्षकों को शपथ पत्र, कार्यभार ग्रहण आख्या, नियुक्ति आदेश की फाइल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।