बलिया : मातृत्व सप्ताह अभियान में 365 केंद्रों पर हुई जांच
बलिया : शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में शुमार मातृत्व सप्ताह अभियान को उद्देश्य तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने पूरी ताकत झोक दी है। अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ डा.पीके ¨सह के निर्देशन में बुधवार को जिले भर के 365 केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। हर केंद्रों पर एएनएम व आशाओं द्वारा किए जा रहे जांच की पड़ताल करने के लिए विभिन्न क्षेत्र में बनाए गए 11 नोडल अधिकारी पूरे चक्रमण करते रहे। 27 जनवरी से 03 फरवरी तक आयोजित मातृत्व सप्ताह अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनको पोषक तत्व आदि देना है। शासन से इसके लिए जिले को कुल 31,500 का लक्ष्य मिला है। ऐसे में लक्ष्य को देखते हुए इसमें सभी केंद्रों पर मशीन व दवा आदि उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी दौरान कई जगहों पर जटिल प्रसव से पीड़ित गर्भवती भी मिलीं जिनके कागजात पर अलग से मुहर व लाल ¨बदी लगाकर उनको मुख्यालय के लिए रेफर किया गया। सीएमओ श्री ¨सह ने बताया कि मंडल के लिए तीन पर्यवेक्षकों को लगाया गया है जो पूरे कार्यक्रम पर अपनी नजर रखेंगे। जिले में भी नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लगातार भ्रमण कर कार्यक्रम का सफल संचालन कराएंगे। इसके अलावा सीएमओ ने इसके सफल संचालन को सभी अधीक्षकों व एमओवाईसी को कड़े निर्देश दिए हैं। डा. ¨सह ने कहा कि सभी वर्गों से जो सहयोग मिल रहा है उससे निश्चित ही शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।
कंट्रोल रूम स्थापित
अभियान के लिए मंगलवार को सीएमओ आवास स्थित कैंप कार्यालय पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसका नम्बर 05498-220368 है। इस पर किसी प्रकार की सुझाव या शिकायत सुनने के लिए एक एसीएमओ व दो आपरेटरों को लगाया गया है जो पूरे दिन के सीएमओ को रिपोर्ट करते रहेंगे। इसके नोडल अधिकारी के तौर पर एसीएमओ डा. केडी प्रसाद को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम सात दिनों तक 24 घंटे चालू रहेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य पोषण दिवस के चिह्नित स्थल सब सेंटर व आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक गर्भवती महिलाओं की पंजीकरण, जांच, उपचार व संदर्भन होगा। इसमें जटिलता वाली गर्भवती महिलाओं को पांच फरवरी को उपचार हेतु सीएचसी व जिला मुख्यालय पर संदर्भित किया जाएगा।