सिद्धार्थनगर : साक्षात्कार में आईं 39 अभ्यर्थी, गुरुवार को भी अन्य पदों के लिए साक्षात्कार होगा।
सिद्धार्थनगर : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती के क्रम में पहले दिन विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के लिए अर्ह 122 के सापेक्ष सिर्फ 39 ही सम्मिलित हुईं। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित साक्षात्कार टीम में अन्य विभागों के अफसर बतौर सदस्य शामिल रहे। गुरुवार को भी अन्य पदों के लिए साक्षात्कार होगा।
कलेक्ट्रेट भवन में एडीएम कार्यालय में सीसी कैमरे की निगरानी में बुधवार को अपर जिलाधिकारी पीके जैन की अध्यक्षता में संपन्न साक्षात्कार में 122 के सापेक्ष महत 39 ने इंटरब्यू दिया। जिन पदों के लिए साक्षात्कार हुआ, उनमें फुल टाइम टीचर विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, कम्प्यूटर व शारीरिक विषय शामिल रहा। पहली बार विज्ञापन प्रदेश के सभी जनपदों में निकलने के लिए अभ्यर्थी काफी दूरदराज से आईं थी। साक्षात्कार देने वालों में बस्ती से ज्योति श्रीवास्तव व निशा त्रिपाठी, अंबेडकरनगर से बबिता व अंतिमा, बाराबंकी से मृ²लेश, लखनऊ से आरती, मऊ से कुमारी प्रतिमा, आजमगढ़ से रंजना यादव, जौनपुर से सीमाब, गोंडा से खुश्बू उपाध्याय, गोरखपुर से प्रीतिका पटेल आदि शामिल रहे। अन्य अभ्यर्थियों में कानपुर, महराजगंज, मैनपुरी, फरूखाबाद, बलिया, बरेली आदि जनपदों से साक्षात्कार में शामिल होने आईं थी। साक्षात्कार लेने वाली टीम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य एसटी हुसेन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह, क्रीड़ा अधिकारी फरीदा सिद्दीकी व अन्य अफसर शामिल रहे। एडीएम ने बताया कि गुरुवार को भी पार्टटाइम टीचर कम्प्यूटर, कला क्राप, उर्दू शिक्षिका, रसोइयां, सहायक रसोइयां के पदों पर भरने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।