यूनिफार्म वितरण में अनियमितता पर तीन शिक्षक निलंबित
गोंडा: सर्व शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक दौरे से पहले सोमवार को बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई स्कूलों में व्यापक स्तर पर खामियां पाई गई। जिसके आधार पर तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आधा दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सोमवार को बीएसए ने कर्नलगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मसौलिया, ढेमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूनिफार्म वितरण गांव में कुटेशन नहीं लिया गया, नामांकित छात्रों के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति न्यून, अभिलेखों का रख रखाव ठीक नहीं मिला। शिक्षण कार्य में शिक्षकों की रुचिउनहीं पायी गई। जान बूझकर शैक्षिक वातावरण खराब पाये जाने का मामला आया। विद्यालय परिसर की साफ सफाई न होने का मामला आया। इसे गंभीरता से लेते हुए मसौलिया की प्रधानाध्यापक सुषमा मौर्य, प्राथमिक विद्यालय ढेमा के सहायक अध्यापक लक्ष्मी नरायन वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेमा के प्रधानाध्यापक विशंभर दयाल त्रिवेदी को निलंबित कर दिया गया है। बगैर सूचना के अनुपस्थित मिलने पर नेहा ¨सह, वंदना ¨सह, राहुल मिश्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इनसेट
पड़ा महंगा
- कर्नलगंज व हलधरमऊ क्षेत्र के शिक्षक अमजद अली, तिलकराम वर्मा व सरयू प्रसाद सोमवार को बिना अवकाश लिए हुए ही बीएसए कार्यालय पहुंच गए। यहां पर जब बीएसए ने उनसे जानकारी मांगी तो वह जवाब नहीं दे सके। जिस पर संबंधित तीनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इनसेट
152 हुए पदावनत
- बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति पा चुके 152 शिक्षकों को न्यायालय के आदेश पर पदावनत कर दिया गया है। इन्हें प्रधानाध्यापक से सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी गई है। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने इसकी जानकारी दी है।
इनसेट
पूरी करें तैयारी
- 11 जनवरी को प्रस्तावित मुख्य सचिव के भ्रमण व सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों की टीम के आगमन को लेकर सोमवार को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ ही शैक्षिक गतिविधियों को लेकर तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ममता ¨सह, प्रीती शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।